चमन लाल महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में गर्वित सप्ताह के अंतर्गत वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा बालिका वर्ग को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया l प्रथम चरण में बालिका वर्ग में 100 मीटर की रेस में अंजिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसके बाद 200 मीटर की रेस में भी अंजिता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग में 100 मीटर की रेस में सुधांशु रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l शतरंज प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात बैडमिंटन में बालिका वर्ग में कुमारी भिक्षा एवं बालक वर्ग में सुधांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l रस्सा कूद में अनु B.A की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया म्यूजिकल चेयर में अफसार ने विजेता हासिल की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है संपूर्ण मस्तिष्क को इससे बल मिलता है तथा समस्त मांसपेशियों का संतुलन भी बना रहता है इसीलिए जीवन में प्रत्येक छात्र और छात्राओं को खेल में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए वर्तमान दौर में छात्र मोबाइल ,लैपटॉप इत्यादि से ही अपना मनोरंजन करता है जो अत्यंत घातक है अतः उसको आउटडोर गेम में प्रतिभाग करना चाहिए l क्रीड़ा प्रभारी विपुल सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं का खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया और आगामी दिनों में विश्वविद्यालय के खेल में प्रतिभाग करने के लिए एक नई टीम के चयन हेतु कुछ छात्र-छात्राओं के नाम चयनित किए गए तथा आगामी दिनों में क्रिकेट के लिए भी नई टीम का चयन किया जाएगा जिससे वह अन्य कॉलेज के साथ प्रतिभाग कर सके तथा अन्य दिनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जिसमें कबड्डी, चक्का फेक व गोला फेक का भी आयोजन किया जाएगा l विजेता टीम को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए l प्रत्येक खेल की समाप्ति पर फल एवं पेय पदार्थ का भी वितरण किया गया ताकि छात्र-छात्राओं में डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न ना हो l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा l इसी श्रृंखला में एक अन्य कार्यक्रम में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने चुनाव आयोग की पहल पर सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया l