मदरहुड विश्वविद्यालय के विधि संकाय से छात्र छात्राओं द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के विधि संकाय के छात्र छात्राओं का दल एक दिवसीय निःशुल्क विधिक सहायता शिविर पिरान कलियर के लिये दिनांक 09 मार्च 2024 को रवाना हुआ । इस निःशुल्क विधिक सहायता शिविर को मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) नरेंद्र शर्मा द्वारा अपनी अनुमति प्रदान कर पिरान कलियर रूड़की के लिए रवाना किया गया । इसके साथ ही इस निःशुल्क विधिक सहायता शिविर पर जाने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि “इस शिविर के द्वारा आप के व्यवहारीक ज्ञान में वृद्धि हो, मैं ऐसी कामना करता हूं। ज्ञान व्यवहार से जुड़ा है, और जब तक हम ज्ञान के व्यवहारिक प्रयोग को नहीं जानते हैं तब तक उस ज्ञान का सदुपयोग समाजिक हित में नहीं किया जा सकता है। व्यवहारिक शिक्षा से मिला ज्ञान समाजिक हित व राष्ट्रीय हित में काम आता है ।
इस दल को शुभकामनाएं देते हुए विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 (डॉ0) जयशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि “हम प्रति माह अपने विश्वविद्यालय से विधि संकाय के छात्र छात्राओं को ऐसे उपयुक्त अवसर प्रदान करते रहते हैं ताकि भविष्य में जब वह अपनी शिक्षा पूरी कर लें, तब वह इन अनुभवों के माध्यम से अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सकें।
निःशुल्क विधिक सहायता शिविर के द्वारा पिरान कलियर क्षेत्र में विद्यार्थियों ने वहां पहुंचे ग्रामीणों को ध्यान पूर्वक सुना और सुन कर उन्हें कानूनी बारीकी के बारे में बताया, जिस से उनकी समस्याओं के समाधान में सहायता हो और साथ ही इसके द्वारा मामलों को कोर्ट रूम से बाहर लोक अदालत के माध्यम से भी सुलझाया जा सके ।
यह निःशुल्क विधिक सहायता शिविर, विधि संकाय के आचार्य विवेक कुमार, सहायक आचार्या तारु रोड और सहायक आचार्या अनंदिता चैटर्जी के संरक्षण में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
इस निःशुल्क विधिक सहायता शिविर कार्यक्रम की संरचना में विधि संकाय से डॉ० हरिचरण यादव, डॉ० नलनीश चन्द्र सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ संजय कुमार द्विवेदी, पवन कुमार गुप्ता, श्री सतीश कुमार, रेनू तोमर, शुश्री आशी श्रीवास्तव, सुश्री श्रीतु आनन्द, रुद्रांश शर्मा, डॉ जूली गर्ग, श्री अनिल कुमार, डॉ अर्चना तिवारी, डॉ अखिलेश यादव, व्यंजना सैनी , आदि का अतुलनीय सहयोग किया।