चमन लाल महाविद्यालय में मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर तथा मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल चुने गए

लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में फ्रेशर एवं विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं परस्नातक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया तथा इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव श्री अरुण हरित भी उपस्थित रहे l रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में स्नातक एवं परस्नातक के छात्र-छात्रा गढ़वाली लोकगीत, पाश्चात्य संस्कृति के गीतों पर थिरकते नजर आए कार्यक्रम में फैशन शो के दौरान छात्र-छात्रा अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा में नजर आए तथा फैशन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रैंप पर अपने व्यक्तित्व से सबका मन मोह लिया l छात्राओं की सामूहिक एवं एकल नृत्य पर जमकर प्रशंसा हुई l कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अनेक खेलों का आयोजन किया लकी ड्रॉ एवं कूपन के माध्यम से खेलों का समूह बनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी वितरित किया गया l सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उद्देश्य एवं आगामी योजनाओं के विषयों पर भी चर्चा की कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस फेयरवेल मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गए जिसमें स्नातक वर्ग में श्रुति बीएससी होम साइंस तथा प्रशांत सैनी बीएससी होम साइंस के छात्र चुने गए तथा परस्नातक वर्ग में अभिषेक चौधरी , सलोनी, निक्की धीमान तथा शिवानी तथा शिवांशु त्यागी एवं निशा डोगरा चुनी गई l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं का विकास होता है मंच पर आकर हिचकिचाहट खत्म होती है l आधुनिक जीवन शैली में जहां समाज प्रभावित है वही छात्र-छात्राएं भी अछूते नहीं है ऐसे में बच्चों के अंदर खेल की भावना विकसित होती है l कार्यक्रम समन्वयक सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. श्वेता ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया तथा आगामी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सभी को प्रेरित भी किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित भी किया l महाविद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे l