चमन लाल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन चमन लाल कॉलेज आफ फार्मेसी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने किया इस शिविर में विशेष चिकित्सकों की धनवंतरी योग आश्रम ट्रस्ट द्वारा टीम आमंत्रित की गई जिसमें उन्होंने लंढौरा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों की जांच भी की गई तथा उन्होंने रोग के निदान एवं समस्या पर भी चर्चा की और कुछ आयुर्वेदिक प्रमुख औषधियां के विषयों से भी अवगत कराया तथा साथ में आयुर्वेदिक टैबलेट्स एवं अन्य प्रकार के द्रव्यगुन से युक्त औषधियां भी लेने की सलाह दी तथा योग प्राणायाम से संबंधित अभ्यास भी प्रतिदिन करने पर जोर दिया क्वांटम एनालाइजर यंत्र द्वारा संपूर्ण बॉडी की जांच की गई जिसमें कई प्रकार की बीमारियों का विश्लेषण एक ही समय में हो जाता है जिससे कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, किडनी, लिवर से संबंधित आदि की समस्या की सटीक जानकारी प्राप्त होती है l शिविर पर्यवेक्षकों एवं चिकित्सा परामर्शदाता ने दूरदराज से आए हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्य सावधानियां रखने के लिए भी बल दिया l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने भी शिविर का अवलोकन किया और इस प्रकार के शिविर को ग्रामीण क्षेत्र के लिए बेहतर बताया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को अपनी शारीरिक संबंधी बीमारियों की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके l क्योंकि आर्थिक समस्या होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी संपूर्ण बॉडी की जांच महंगे हॉस्पिटल में नहीं कर सकते जिससे इस प्रकार के शिविर से लाभान्वित होकर वह स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त कर सके l इस मौके पर चमन लाल कॉलेज आफ फार्मेसी के विभागअध्यक्ष अर्पित शर्मा एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने शिविर में आए हुए सभी आगंतुकों का अभिनंदन और स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंकित, मयंक सुधा का विशेष सहयोग रहा तथा इस शिविर में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया l