चमन लाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पतंजलि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग और अंग्रेजी विभाग द्वारा एक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान में लाइब्रेरी और विभिन्न औषधीय वनस्पतियों के विषय में जानकारी प्राप्त की, इसके अतिरिक्त उन्होंने संस्थान की नर्सरी का भी भ्रमण किया l अंग्रेजी विभाग की डॉ. दीपा अग्रवाल और वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ.ऋचा चौहान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान में जड़ी बूटी से औषधि बनाने का भी ज्ञान प्राप्त किया l अनुसंधान केंद्र में हमारे ऋषि मुनियों की अद्भुत खोज के विषय में प्रदर्शनी के रूप में भी समझाया गया है जिसके माध्यम से छात्राओं ने अनेक प्रकार की मुद्राएं एवं जल नीति, सूत्र नीति,आदि का भी सीखने का प्रयास किया l अनुसंधान संस्थान विभाग की सहायक वैज्ञानिक अनुराधा सैनी ने छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधों के औषधीय गुणो के विषय में बताया साथ साथ उन्हें नर्सरी का भी भ्रमण कराया l उन्होंने बताया कि हमारे ऋषियों की प्राचीनतम खोज वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है आज का विज्ञान भी अब इसको समझ रहा है l इसके अतिरिक्त छात्राओं को योग ,प्राणायाम एवं आयुर्वेद के कुछ घटकों एवं औषधि निर्माण से संबंधित विषयों की जानकारी से भी अवगत कराया गया डॉ.ऋचा चौहान ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण वनस्पति विज्ञान विभाग और अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं का ज्ञान वर्धन करने में सहायक रहा l इस प्रकार के भ्रमण से छात्र-छात्राओं के अंदर वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होता है l जिससे छात्र-छात्राएं चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान दे सके l महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने सभी छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण की अति आवश्यकता है पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है तथा छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास भी होता है l भ्रमण पर जाने वाले छात्रों में पायल स्वाति आरिफ आकांक्षा उजमा शिवानी आदि उपस्थित रहे l