रायवाला में मुस्लिम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की ली सदस्यता, भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सभी भाजपा में हो रहे शामिल – सत्यपाल सैनी
आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज और कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रओं द्वारा भाजपा की सदस्य्ता गृहण की गई प्रतीत नगर रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सभी को भाजपा की सदस्य्ता दिलाई गई। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यलय प्रभारी सत्यपाल सैनी ने बताया की भाजपा सदस्य्ता लेने वाले सभी लोग कांग्रेस के सक्रिय सदस्य और
पदाधिकारी थे जो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी जी की विकास यात्रा को मजबूती देने के लिए भाजपा में सम्मलित हुए है। जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा की उत्तराखंड पर्णतः कांग्रेस मुक्त हो चूका है हर वर्ग हर क्षेत्र के लोग मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान चूका है। मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट की अध्यक्षता और जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी गुरुंग और अजय साहू के संयुक्त संचालन में चले कार्य कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा बालविन्द्र सिंह सैनी, जिला पंचायत दिव्या बेलवाल भाजपा नेता राव शहीद,क्षेत्र पंचायत बबिता रावत, बबिता कमल, बीना बंगवाल, प्रेम सिंह नेगी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट किर्पाल सिंह बिष्ट,कमलेश भंडारी, लक्ष्मी गुरुंग, अजय शाहू, चंद्रकांता बेलवाल, बालविन्द्र सिंह, विपिन कुकरेती, राव इरशाद, तरविंद्र सिंह और इस्तकार एवं राव इरशाद के साथ के 41 व्यक्तियों ने सदस्य्ता गृहण करने वाले अब्दुल अजीज कुरैशी, अब्दुल मजीद,हाजी शहीद हसन, उमा करनवाल,वाजिद सलमानी, राव सहजाद,अजय, मुन्नीलाल,चेतराम, श्यामसिंह,बलबीर,रामपाल,इसत्कार, रिजवान आदि उपस्थित रहे।