लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतदान के लिए की अपील
आज लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन बैठक कर सभी से मतदान की अपील की उन्होंने सभी बूथों के अध्यक्षों को अपने बूथों के एजेंट बनने के लिए मार्गदर्शन दिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमें देश हित में मतदान जरूर करना चाहिए, मतदान हमारा मूलभूत अधिकार है इस अवसर पर उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कल होने वाले मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि अधिकतम मत प्रतिशत रहे इस अवसर पर जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि आज विपक्षी पार्टी में केवल परिवारवाद का बोल बाला है इसी कारण से उनकी पार्टी से रोज पदाधिकारी कांग्रेस को छोड़ भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं लोकसभा सह-संयोजक मयंक गुप्ता ने सभी भाजपा पदाधिकारीयो को अपने-अपने बूथों मैं जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा और उन्होंने कहा थी भाजपा का यह मंत्र है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता ,यह अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी भाजपा पदाधिकारी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए, इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया की इस बार के लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाएगा और भाजपा भाजपा की लहर पूरे प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में चल रही , अंत में सभी को कल के लिए शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंडे मातरम गीत गाकर ऑनलाइन बैठ का समापन किया,