रूड़की। जैन समाज ने अपने आराध्य 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक/ जन्म जयंती महामहोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।

रविवार को भगवान महावीर जन्म जयंती के अवसर पर जैन समुदाय ने रूड़की सहित समूचे देश में वर्धमान महावीर का जन्म कल्याणक धूमधाम से सोत्साह मनाया।

महावीर जयंती के मौके पर प्रातः जैन मंदिरों में मंगल अभिषेक, मंगलाष्टक, शांतिधारा, जिनेंद्र महार्चना हुई। तत्पश्चात भगवान की रथ शोभायात्रा प्राचीन जैन मंदिर से आरंभ होकर मैन बाजार, सिविल लाइंस, हरिद्वार रोड होकर मलकपुर चुंगी आदिनाथ जैन मंदिर पहुंची जहां हजारों जैन श्रद्धालुओं की मौजूदगी में परंपरागत ढंग से श्रीजी का पांडुशिला पर मस्तकाभिषेक हुआ।

इससे पूर्व सिविल लाइंस स्थित भगवान महावीर चौक अहिंसा स्तंभ पर जैन समाज के अनिल कुमार जैन, लालचंद जैन, संयोजक मुकेश जैन, वरिष्ठ नेता भाजपा नरेंद्र कुमार जैन, सुभाष चन्द्र जैन एवं एडवोकेट नवीन जैन ने सामूहिक रूप से जैन ध्वज फहराया।

इसके बाद श्रीजी की शोभायात्रा का जुलूस बीटी गंज, अनाज मंडी, चौक बाजार, पुरानी तहसील होकर मौहल्ला कानून गोयान स्थित जैन मंदिर पहुंची कर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर जैन धर्म सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने तीर्थंकर महावीर के जनकल्याणकारी सार्वकालिक सिद्धांतों पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महावीर के सार्वभौमिक सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी के मानवतावादी दृष्टिकोण “जिओ और जीने दो” और “अहिंसा परमो धर्म:” को विश्व शांति के लिए अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि महापुरुषों की जन्म जयंती एवं कल्याणकों के मनाने की सार्थकता इसी में है कि हम उनके महापुरुषों के द्वारा स्थापित आदर्शो पर चलें।

भगवान महावीर की रथ शोभायात्रा में अनेक बैंड, झांकियां, घोड़े, बैनर और हजारों धर्मावलंबी शामिल हुए।

नगर भ्रमण के दौरान अनेक जगह श्रीजी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में सम्मिलित महिला पुरूषों एवं बच्चों ने भक्तिभाव पूर्वक नृत्य भी किया।

 

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष साधुराम जैन, श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, नमो फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, सुभाषचन्द्र जैन, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन, एडवोकेट नवीन जैन, निश्चय जैन, मंत्री अवनीश जैन, नवनीत जैन, पारस अतुल जैन, मनोज जैन, इं.निपुण जैन, ओपी जैन, शुभांगी जैन, अनिता, कविता जैन, अमन सिद्धार्थ जैन, उदय सविता जैन, सुगंध कुसुम जैन, अरिंजय निधि जैन, अशोक लक्ष्मी जैन, अनंत अजय जैन, साधना मीनाक्षी, मीरा निकलंक जैन प्रदीप, सुनील, शलभ, शरद जैन आदि मौजूद रहे।