रूड़की।रविवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज (रजि०) रुड़की के द्वारा भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया।


महावीर जयंती के पूर्व संध्या पर दिनांक 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को जैन मिलन रुड़की के द्वारा भगवान महावीर चौक पर दीपदान का कार्यक्रम किया गया जैन समाज के लोगो के द्वारा भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में अपने घरों पर जैन ध्वज लगाया गया एवं दीप जलाकर प्रकाश किया गया। प्रातः में नगर के दोनों मंदिरों में श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया, जिसके पश्चात भगवान जी को रथ पर लेकर चलने वाले पात्रो का चयन बोलियों द्वारा किया गया। रथ यात्रा का शुभारंभ श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर कानूनगोयान से जैन समाज के संरक्षक लाल चन्द जैन के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए रथ यात्रा गाजे-बाजो के साथ सिविल लाइंस पेट्रोल पंप चौराहे पर स्थित ‘अहिंसा स्थल’ पर पहुंची जहां पर श्री दिगम्बर जैन समाज रुड़की के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन (जय भारत) एवं कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। रथ यात्रा की व्यवस्था देखते ही बन रही थी। इसके पश्चात सिविल लाइन्स बाजार एवं हरिद्वार रोड से होते हुए रथ यात्रा दोपहर में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आदर्श नगर पर पहुंची जहां परंपरागत तरीके से पंडुक शिला पर इन्द्रों द्वारा भगवान महावीर जी का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात रथ यात्रा पुनः नगर निगम पुल से श्री दिगंबर जैन धर्मशाला, त्यागी मार्केट, सब्जी मंडी, पहाड़ी बाजार, अनाज मंडी बाजार व पुराने अस्पताल से होते हुए रथ यात्रा का समापन कानूनगोयान मंदिर पर हुआ।
जैन समाज रुड़की कार्यकारिणी के सदस्य श्री अमन कुमार जैन (ट्रंक वालो) ने बताया की जैन समुदाय के लोगों में रथ यात्रा को लेकर अधिक उत्साह था जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष रथयात्रा में पिछले वर्षों की अपेक्षा अत्य अधिक भीड़ थी। रथ यात्रा के संयोजक मुकेश जैन एवं उनकी पूरी टीम को रथ यात्रा के सफल संयोजन का श्रेय जाता है। रथ यात्रा के दौरान जैन मिलन रुड़की, महिला जैन मिलन रुड़की एवं जैन समाज के लोगों द्वारा जगह जगह पर अनेक प्रकार के जलपान की व्यवस्था की गई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रही।
रथ यात्रा में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर समाज की ओर से लाल चंद जैन, अनिल कुमार जैन, सुभाष चंद जैन, अवनीश जैन,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, सुनील जैन, अरिंजय जैन, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, अंकुर जैन, सुधीर जैन, पी. के. जैन, नवनीत जैन,अनुराग जैन, नवीन जैन (एडवोकेट),आलोक जैन, अजय जैन, नवीन जैन,अमित जैन, मनोज जैन, सिद्धार्थ जैन, अनुज जैन, शलभ जैन, विकास जैन, सुनील जैन, शौर्य जैन, हिमांशु जैन, कविता जैन, अभिलाषा जैन, निधि जैन, रानी जैन, सीमा जैन, वंदना जैन, स्वाति जैन, उदय जैन,शालिनी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।