रूड़की। जैन समाज ने अपने परंपरागत ढंग और धर्म प्रभावना के साथ मनाया अक्षय तृतीया का पावन पर्व।
शुक्रवार के प्रातः सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं ने जैन मंदिरों में भक्तिभाव पूर्वक अपने आराध्य देव भगवान ऋषभदेव की विधि विधान पूर्वक मंगल पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की गई। शांति मंगल पाठ और आरती भी हुई।
इस दौरान जैन धर्म सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्वों का विशेष महत्व है। पर्व हमें अपनी मानवतावादी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि
वैशाख शुक्ल तृतीया को देश दुनियां मनाया जाने वाले पर्व को आंखा तीज, अक्षय तृतीया जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन जैन धर्म आराध्य देव प्रथम तीर्थंकर
भगवान ऋषभदेव को लगभग एक वर्ष की लंबी और कठोर तपस्या के बाद नवधा भक्ति पूर्वक इक्षु रस का आहार दान मिला जो उनकी तपश्चर्या के प्रभाव से अभीक्ष्ण और अक्षय हो गया था।
चूंकि अक्षय तृतीया के दिन का संबंध परोपकार और दान से भी है इस नाते जैन मिलन एवं जैन समाज व जैन धर्मावलंबियों ने बीटी गंज धर्मशाला समेत हरिद्वार रोड आदि पर गन्ने के रस का वितरण कर पुण्यार्जन किया।
इस अवसर पर जैन मिलन अध्यक्ष सुधीर कुमार जैन, मंत्री सुनील कुमार जैन, नमो फाउंडेशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष अरिंजय जैन, डॉ संजय जैन, अमित जैन, मनोज जैन, निश्चय निपुण जैन, नवनीत जैन, गौरव जैन, अनिल जैन, अवनीश जैन, मुकेश जैन, सुभाषचन्द्र जैन, अंकुर, अमित जैन, सुगंध जैन उदयजैन, रानी जैन सविता जैन अनीता शुभांगी जैन मीनाक्षी जैन नीरा अभिलाषा निधि जैन मनु जैन मौजूद रहे।
– मंत्री सुनील कुमार जैन, जैन मिलन रूड़की।