आयुस्पर्श पंचकर्मा द्वारा डॉ सुजाता के संयोजन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुनीष सैनी
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पूजा नंदा
आज सुभाष नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड के प्रतिष्ठान पर डॉ सुजाता के संयोजन में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीष सैनी ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करते रहने चाहिए उन्होंने इस सुंदर आयोजन के लिए मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड की सराहना की, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे जिला महामंत्री प्रवीण संधू और ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री धीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से रुड़की और आसपास के क्षेत्रवासी स्वास्थ्य लाभ उठा पा रहे हैं, कार्यक्रम में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य, भारत सरकार पूजा नंदा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है उन्होंने डॉक्टर सुजाता और मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड को इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान जैसी जनकल्याणकारी योजना चलाई है जिससे आज पूरे भारतवासी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, डॉ सुजाता ने बताया कि आज इस स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई है, उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाती रही हैं, उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग ,चर्म रोग, पेट संबंधी रोग, जोड़ों का दर्द, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, मोटापा ,थायराइड मानसिक रोग ,अनिद्रा जैसे रोगों की जांच कर दवाई दी जा रही हैं,स्वास्थ्य शिविर में उनके सहयोगी के रूप में डॉक्टर प्रदीप, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ सदीश कुमार सैनी, सहायक के रूप में डॉक्टर सरिता जायसवाल ने सहयोग किया,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मंडल महामंत्री उमेश धीमान, सचिन गुप्ता, अंकुर चौधरी, टोनी गंगा भक्त आदि सैकड़ो की संख्या में सोलानीपुरम, आदर्श नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे