: रुड़की।ग्राम गढ़ी-संघीपुर ईदगाह में ईद की नमाज मुफ्ती सद्दाम साहब ने अदा कर सबको आपस में मिलजुल कर रहने और सफाई की हिदायत दी,साथ ही मुल्क के लिए अमन-शांति की दुआएं की।दोनों गांव के लोगों ने प्यार,मोहब्बत से ईद की नमाज पढ़ी।इस दौरान गांव के जिम्मेदार लोगों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी।इस मौके पर मौलाना गुलशेर,कारी अब्दुर रऊफ साहब,कारी खलील,मौलाना बाकिर,कारी अतीकुर रहमान,कारी यूनुस,मौलाना आबाद,मुस्तफा प्रधान,फैयाज प्रघान, इकराम प्रधान,मुंतज़िर प्रधान,तुफैल अहमद संघीपुर,हाफिज आलम साहब,मास्टर मोहम्मद अहमद,साजिद ठेकेदार,वसीम अहमद,सरफराज,शकील अहमद,मास्टर तस्लीम,खलील अहमद,हाजी मुनफैत अहमद,हाजी गालिब,हाफिज मंसूर लादपुर,गुलजार,नईम,रिहान आदि ने नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी।