रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने रुड़की स्टेशन का किया निरीक्षण,मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा रूड़की स्टेशन – पूजा नंदा
आज रेलवे बोर्ड सदस्य, पूजा नंदा रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची, यहां पहुंच कर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार से रुड़की प्लेटफार्म पर जन सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि देवबंद रुड़की रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन 31 जुलाई से शुरू हो जाएगा, उन्होंने बताया कि दिल्ली रेल मंडल के अधिशासी अभियंता कर्मवीर यादव ने नई पटरियों से लदी 21 बोगी वाली रेलगाड़ी को देवबंद स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर बनेड़ा स्टेशन के लिए रवाना किया इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एसपी अस्थाना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर रामपाल सिंह भी उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि देवबंद से रुड़की तक का ट्रैक मार्ग बिछाने का कार्य 90% पूरा हो चुका है देवबंद से रुड़की तक के 29 किलोमीटर के बीच में बनेड़ा खास और झबरेड़ा दो स्टेशन बनाए गए हैं, उन्होंने बताया कि रुड़की देवबंद मार्ग पर ट्रेनों का संचालन आरंभ होने के बाद हरिद्वार वह देहरादून जाने वाली यात्रियों को सुविधा होगी व समय और किराए की बचत भी होगी अब देवबंद से सीधे रुड़की होते हुए देहरादून में हरिद्वार आदि स्टेशनों की तरफ यात्रीगण जा सकेंगे, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने निर्माणधीन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया , उन्होंने यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया, उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से यात्री सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए कहा, उन्होंने रेलवे अधीक्षक महोदय से यात्री एवं मेला सीजन में शौचालय के लिए साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जिससे रुड़की स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने बताया कि आने वाले समय में रुड़की प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी उन्होंने बताया कि दिव्यांग यात्रियों हेतु रैंप की व्यवस्था भी स्टेशन पर आने के लिए की जाएगीऔर रुड़की रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार द्वारा स्टेशन पर कराई गई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आई,इस अवसर पर रेलवे अधिकारी निशिकांत गोयल भी उपस्थित रहे