भारतीय जनता पार्टी डिवाइड एंड रूल की नीति पर कर रही कार्य : गणेश गोदियाल
रुड़की के एक निजी होटल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कुलदीप इंदोरा सांसद गंगानगर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें गणेश गोदियाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताएं कि आज वह मंगलौर की जनता से निवेदन करने आए हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मंगलोर विधानसभा की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को सपोर्ट करें और जिताकर विधानसभा भेजें उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां की आज भाजपा बाट कर राज करने की नीति पर कार्य कर रही है आज भाजपा द्वारा बाहरी व्यक्ति को बुलाकर मंगलोर विधानसभा में उतारने का काम किया है मंगलोर विधानसभा के भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर इस बात का बहुत ही गलत प्रभाव पड़ा कि उन्हें मौका ना देकर भारतीय जनता पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को यह चुनावी मैदान पर प्रत्याशी बनाकर भेजा है इस बात से साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी डिवाइड एंड रूल की राजनीति पर कार्य कर रही है, वही मौके पर मौजूद रहे गंगानगर के कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदोरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज मैं मंगलौर की जनता से अपील करने आए हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व में विधायक रहे काजी निजामुद्दीन जो की एक कांग्रेस के राष्ट्रीय लेवल के नेता है और दलित और पिछड़े और आम जानकी आवाज उठाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को मंगलौर उपचुनाव में अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें!