चमन लाल महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ छात्र प्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया
लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दीक्षा आरंभ छात्र प्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं सचिव अरुण हरित ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम में विगत वर्षों से छात्र और छात्राओं ने काफी संख्याओं में मंच से अपने अनुभव साझा किया l जिसमें एक छात्रा दिव्या शर्मा ने अपने अनुभव में बताया कि वह विगत वर्षों में अनेक शहरों में दक्षिण क्षेत्र में भरमन किया और उसने अपनी मल्टीमीडिया कंपनी के विषय में भी आगे बढ़ने का कैरियर बनाया तथा फैशन डिजाइनिंग में अपने करियर को आगे बढ़ा रही है l इसी श्रृंखला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि कि विगत वर्षों में महाविद्यालय के छात्राओं ने कॉलेज और अपने परिवार का नाम रोशन किया है और अनेक क्षेत्रों में कुछ पदों पर आसीन भी है l नूतन छात्रों को निर्देशित भी किया कि किस प्रकार महाविद्यालय अनुशासित रहकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करता है l इसी क्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. रिचा चौहान, डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ. नवीन त्यागी डॉ. नीतू गुप्ता , डॉ. विधि त्यागी, डॉ. किरण शर्मा , डॉ. अरविंद डॉ. तरुण गुप्ता एवं डॉ. हिमांशु ,आदि शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किया और बताया कि छात्र-छात्राएं कैसे अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और कैसे वह अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं और नूतन छात्र-छात्राओं के लिए अपनी समितियां के विषयों से भी अवगत कराया कि किस प्रकार आप किसी न किसी समिति से जुड़कर अपनी किसी भी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं ले सकते सकते हैं ताकि आप जीवन में आगे बढ़ सके कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनीता शर्मा एवं नवीन कुमार ने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के कुछ प्रेरणादायक विषयों से अवगत कराया और छात्र-छात्राओं को भविष्य में हर संभव प्रयास एवं मदद देने का आश्वासन भी दिया l तथा अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित भी किया l इस अवसर पर सभी पुरातन छात्र-छात्राओं एवं नूतन छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से भेंट स्वरूप उपहार भी दिया गया तथा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l