ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा तीसरे कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन आज प्रेस क्लब रुड़की भवन के परिसर में हवन-पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कांवड़ियों की सेवा की और भगवान शिव से प्रार्थना की कि वह कांवड़ ले जा रहे सभी शिवभक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें।


रुड़की में कांवड़ पटरी स्थित प्रेस क्लब भवन (परिसर) में आयोजित ॐ श्री हर हर महादेवकांवड़ सेवा शिविर के शुभारंभ पर पंडित ओम जी वैदिक के द्वारा हवन-पूजन कराया गया। तत्पश्चात आरती की गई व शिव परिवार को भोग लगाया गया। बाद में शिविर/भंडारे का शुभारंभ नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक व व्यापारी नेता कमल चावला ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस बार भी भोले भक्तों की सेवा हेतु निशुल्क भंडारे का आयोजन करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि जब तक भगवान शिव की इच्छा होगी, तब तक कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर जारी रहेगा। कहा कि आज हवन पूजन के साथ भंडारे का शुभारंभ किया गया है। जिसका उद्घाटन बच्चों ने फीता काटकर किया। वहीं भंडारे में अलग अलग दिन स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे। कहा कि सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। सावन माह में कावंड़िये गंगातट पर कलश में गंगाजल भरते हैं और उसको कांवड़ के रुप में बांधकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालय में लाते हैं और शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कांवड़ यात्रा करने से भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और जीवन के सभी संकटों को दूर करते हैं। शिविर में भोले भक्तों के लिए रहने, खाने का इंतजाम किया गया है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि भगवान के भक्तों की सेवा करने का अवसर किसी किसी को मिलता है, वह भाग्यशाली है जो सावन के माह में शिवभक्तों की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को शिवभक्तों की सेवा करनी चाहिए। वहीं फोनिक्स कॉलेज के चैयरमेन चैरब जैन ने भी शिविर में पहुंचकर पूजा-अर्चना में भाग लिया तथा शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। कहा कि हमारा सौभाग्य है कि शिव भक्तों का यह सैलाब हमारे शहर के बीच से होकर गुजरता है और सभी को इनकी सेवा का अवसर प्राप्त होता है। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाने वाले इस शिविर का लाभ शिव भक्तों को मिलता है। भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि कांवड़िए जिस कामना के साथ यह यात्रा कर रहे हैं, वह पूरी हो। शिविर में भोजन, चाय आदि की व्यस्वथा की गई है और उनकी सेवा के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, सौरभ सिंघल, रुचि चावला, शकुंतला शर्मा, मीनू राणा, सीमा आर्य, मितु, अमित बेदी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एडवोकेट, महासचिव अनिल सैनी, कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल, निदेशक टीना शर्मा, ब्रह्मानन्द चौधरी, सचिव हर्ष हसीन, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, दीपक मिश्रा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, गौरव वत्स, अरुण कुमार, मिक्की जैदी, विनीत त्यागी, राहुल सक्सेना, नितिन कश्यप, अंकित सोंधी, डाल चंद्रा, दीपक पांडे, महेश्वर सिंह, प्रिंस शर्मा, संदीप कश्यप, रियाज कुरेशी, अंकित गुप्ता, अमित शर्मा, विशु सैनी, अमित सैनी, नफीसुल हसन, मुनीश शर्मा, दीपक पुंडीर, अंकित आर्य, अर्जुन शर्मा, अक्षय कनौजिया उर्फ टिंकल, सचिन त्यागी, एडवोकेट अमित शर्मा, सतनाम, विनोद उनियाल, अनुज कुमार, विवेक मिश्रा, डॉक्टर गुलाब सिंह, मोहित अग्रवाल, मनोज नेगी, भोजराज, भूपेंद्र, मनोज अरोड़ा, मोनू चावला, यशपाल, दीपक नैथानी, मन्नत गुर्जर, आकाश रस्तोगी, मोनू रावत, डॉक्टर एपी सिंह, अमित बेदी, प्रवीण मेहंदीरत्ता व पप्पू आदि मौजूद रहे।