रुड़की।पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार से अमृतमयी मां गंगा के चरणों से जल भरकर आने वाले लाखों,करोड़ों शिवभक्त रुड़की नगर से होकर गुजरते हैं,इसी क्रम में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने बोट क्लब स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर  शिवभक्तों

को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया।कांवड़ सेवा के दौरान उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये एवं आरती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव: परंपरा के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में‌ रुड़की नगर से जो लाखों कांवड़िय गुजरते हैं,उनके लिए

नगर में चारों ओर विभिन्न प्रकार से शिवरों के माध्यम से सेवा की जाती है,इसी क्रम में उन्होंने भी शिवभक्तों को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया तथा इसे महान पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही भगवान शिव की सेवा है।यह सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती

तथा शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव बहुत ही प्रसन्न होते हैं।इस अवसर पर दीपक पांडे,अनूप शर्मा,रजनीश गुप्ता,वरुण जैन,विभोर अग्रवाल,अमन अरोड़ा,देशबंधु गुप्ता,आशु प्रजापति,आकाश राठौर,सार्थक गोयल, तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।