रुड़की। ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित आठ दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस अवसर पर शिविर में सहयोग देने वाले लोगों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
प्रेस क्लब भवन पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित ओम जी वैदिक द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया गया। मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा निरंतर जारी रहेगी। आगामी वर्षों में इस शिविर को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर भगवान शिव पर अपनी कृपा बनाकर रखे। प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंडल के कारण क्लब के सदस्यों को भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संगठन हमेशा तन मन और धन से भोले भक्तो की सेवा में समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों, मंडल के सदस्यों, सफाई कर्मियों, कारीगर आदि का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर सचिन त्यागी, दीपक पुंडीर,अक्षय कनोजिया,अंकित आर्य,अंकित गुप्ता,तौसीफ, गुलाब, नवनीत, बबलू सैनी, मनीष शर्मा, मनीष बॉडी,रविंद्र, सतनाम सिंह,अर्जुन शर्मा,मन्नत गुर्जर,विनीत त्यागी, रवी मोहन कौशिक, मनोज नेगी, भूपेंद्र,यशपाल, भोजराज, मोहित अग्रवाल, एन के सिंह, सौरभ, दीपक, प्रवेश, अनुज सैनी, देवेंद्र जायसवाल, अमित कौशल, कृष्ण वीर, विनोद उनियाल, अंकुर सैनी, अमित प्रकाश, विपिन कुमार,रजत त्यागी,दिनेश हिमांशु,मुकेश पांडेय, नीरज धारीवाल, डॉ विनीत, निशांत सैनी, कृष्ण कुमार त्यागी, रश्मि चौधरी,आदेश सैनी, हरेंद्र,शैलेंद्र शर्मा,आनंद त्यागी, अनूप सैनी,अजय सिंह,मानिक अग्रवाल,सनी ठाकुर,संजय सिंह, सुभाष नंबरदार, एड. महक सिंह सैनी, योगेंद्र सैनी, अरुण सैनी, दीपक मिश्रा, दुष्यंत शर्मा, टीना शर्मा, संदीप पोहिवाल, महेश मिश्रा, अनिल सैनी, डाल चंद्रा, ब्रह्मानंद चौधरी, हर्ष हसीन, शशांक सिंघल, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, मनोज जुयाल, मिक्की जैदी, रियाज कुरेशी, नितिन कुमार, गौरव वत्स, अंकित सोंधी, अनिल त्यागी, अंकित त्यागी, राव सरवर, तोषेन्दर पाल सिंह, योगराज पाल, सुभाष सक्सेना, दीपक अरोड़ा, राहुल सक्सेना, मुकेश रावत,विकास भाटिया आदि उपस्थित रहे।