शिव भक्तों की सेवा में भारतीय किसान यूनियन एकता ने लगाया कांवड़ सेवा शिविर।
कावड़ यात्रा 2024 अपने अंतिम चरण में चल रही है। देश के विभिन्न विभिन्न स्थानों से शिवभक्त कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आ रहे हैं। और गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य को जा रहे हैं। वही तपती गर्मी में हर कोई शिव भक्तों की सेवा में लगा हुआ है। तो इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन एकता के द्वारा भी शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें कांवड़ियों के ठहरने नहाने धोने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई है। भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ता कावड़ यात्रा प्रारंभ होते ही शिविर के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। और प्रति एक दिन भोजन पेयजल नहाने एवं ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ शिव भक्तों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आज भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी संगठन के द्वारा लगाए गए कावड़ सेवा शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिव भक्तों को फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा पहले से ही शिविर के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा की जा रही है। जिसमें दवाइयां के साथ-साथ भोजन और पेयजल और नहाने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि आस्था से बढ़कर कुछ नहीं सर्व धर्म का सम्मान करना चाहिए जिस तरह तपिश में शिव भक्त कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेकर जा रहे हैं उनकी आस्था को सलाम है। और शिव भक्तों की सेवा के लिए ही हमने यह शिविर लगाया है।