एक गरीब कारपेंटर जो प्रत्येक शुक्रवार को श्रमदान कर पुण्य कमा रहा है,प्रेस क्लब रुडकी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानित -समाजसेवी असलम तिरंगा
रुड़की। समाज सेवा में पैसों से ज्यादा भावनाओं की जरूरत होती है । समाज सेवा का मतलब समाज में रहनें वाला जरूरतमंद, वह इंसान हो या पशु, जरूरत पड़ने पर उसकी सहायता करना । पुण्य का काम होता है फिर वह सेवा किसी भी रूप में की जाए हम आपको एक गरीब कारपेंटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। असलम तिरंगा के नाम से अपनी पहचान रखने वाले एक कारपेंटर जोकि पिछले 34 सालों से लगातार सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क सेवा प्रदान करता है। ऐसा कहना है असलम तिरंगा का उन्होंने बताया पिछले कई वर्षों से लगातार सरकारी अर्द्ध सरकारी और जरूरतमंदों के लिए मेरी कारपेंटर की सेवा प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क प्रदान की जाती है, उन्होंने कहा मैं ही नहीं मेरे परिवार के और भी सदस्य मेरे इस काम से प्रेरित होकर मेरा साथ देते हैं। असलम तिरंगा एक गरीब कारपेंटर है। जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सन 1990 से लगाकर 2024 तक लगातार प्रत्येक शुक्रवार को अपने घर से निकलकर मदद के लिए चल पढ़ते हैं। जिसको भी कारपेंटर की जरूरत होती है वह बेझिझक जाकर अपनी सेवा देना शुरू कर देते हैं। असलम तिरंगा ने बताया मैंने अपना जीवन समाजसेवा के लिए अर्पण कर दिया है,और आगे भी इसी तरह से अपनी सेवा देता रहूंगा आपको बता दें रुड़की शहर के समीप पाडली गुर्जर का रहने वाला असलम तिरंगा ने प्रेस क्लब रुड़की भवन पर भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की और अपने मन की बात कही। प्रेस क्लब रजिस्टर्ड रुड़की के तमाम पदाधिकारी व सदस्य गणों ने असलम तिरंगा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और असलम की हौसला अफजाई की। इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी गणों ने कहा की आज समाज में असलम तिरंगा जैसे व्यक्तियों की आवश्यकता है। जो कि अपनी सेवाएं देकर समाज को जोड़ने का काम करते हैं इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल, सचिव हर्ष हसीन, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा, डायरेक्टर टीना शर्मा, डायरेक्टर ब्रह्मानंद चौधरी, सुभाष सक्सेना, दीपक अरोड़ा, योगराज पाल, राहुल सक्सेना,अमर मौर्य, मिक्की जेदी,तोषन्द्र पाल, दीपक शर्मा, अभिषेक सैनी,नितिन कश्यप, मनोज जुयाल, दीपक मिश्रा, अमित सैनी, अविनाश कश्यप, गौरव वत्स आदि शामिल रहे।