इनर व्हील क्लब की ओर से लगाया गया निशुल्क लीवर स्कैन एवं LFT कैंप।
रुड़की स्थिति भार्गव नर्सिंग होम में आज सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब के सौजन्य से निशुल्क लिवर स्कैन एवं LFT कैंप लगाया गया जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य का प्रशिक्षण कराया। वहीं इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट डॉ रमा भार्गव ने बताया कि अभी तक लगभग 100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन नगर वासियों के किया जा चुके हैं जिनके लिवर की निशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा ऐसे कैंप का आयोजन किया जाता है और उनके द्वारा आसफ नगर गांव को भी गोद लिया गया है जिसमें गांव के बच्चों का ब्लड टेस्ट किया गया है। और इनर व्हील क्लब समाज हित में कार्य करता है और समाज को आगे बढ़ाने में तत्पर है। वही रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी इस निशुल्क कैंप में पहुंचे और इनर व्हील क्लब को उन्होंने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीनियर चिकित्सक डॉ अजय भार्गव ने कहा कि इनर व्हील क्लब के सौजन्य से यह कैंप लगाया गया है और इनर व्हील क्लब समाज हित में शुरू से ही सराहनीय कार्य करता आया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर हम किसी भी गंभीर बीमारी का पहले से पता लगा लेंगे तो उसका इलाज बहुत संभव होगा जिसमें मरीज को हम बचा सकते हैं।