84 -उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में चमन लाल महाविद्यालय द्वारा आयोजित एक मुहिम” एक पेड़ मां के नाम

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” तथा महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा चलाई गई चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा ने 84 बटालियन उत्तराखंड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के दिशानिर्देशों के क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
चमन लाल महाविद्यालय के परिसर में एवं परिसर के बाहर दोनों जगह वृक्षों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया l इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने सभी कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का संयोजन (ले0) डाॅ. अपर्णा शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में बटालियन के कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा l मुहिम “एक कैडेट एक पेड़” के अंतर्गत फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधों का पौधारोपण व्यापक स्तर पर किया । कैडेट्स द्वारा पौधा रोपण करते समय यह शपथ ली गई कि वह सदैव पौधों का संरक्षण तथा संवर्धन करेंगे क्योंकि जब तक पृथ्वी पर हरे भरे पेड़ हैं तभी तक सुखद मानव जीवन संभव है ।
मुहिम “एक कैडेट एक पेड़” के अंतर्गत फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधों का पौधारोपण व्यापक स्तर पर किया । कैडेट्स द्वारा पौधा रोपण करते समय यह शपथ ली गई कि वह सदैव पौधों का संरक्षण तथा संवर्धन करेंगे क्योंकि जब तक पृथ्वी पर हरे भरे पेड़ हैं तभी तक सुखद मानव जीवन संभव है । अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कैडेट्स द्वारा किये जा रहे इस कार्य हेतु उनका उत्साह वर्धन किया तथा बताया कि किस प्रकार वृक्ष ऑक्सीजन का उत्सर्जन करके कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके ग्लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्या से हमें निजात दिलाते हैं l उन्होंने बताया कि की “एक पेड़ सौ पुत्रो” के समान होता है इसलिए हमें सदैव उनके संरक्षण और संवर्धन कर भविष्य में भी पौधा रोपण करते रहना है । इस अवसर पर निशु, अर्पित, ऋषभ मोनाली सलोनी हुसैन लकी अनुज आदि उपस्थित रहे ।