विनय विशाल हेल्थ केयर में शहीदों को नमन कर मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

रुड़की के प्रसिद्ध विनय विशाल हेल्थ केयर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार गुप्ता के साथ अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। वहीं ध्वजारोहण किया गया तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के बाद एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी गई। इस दौरान सीनियर चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि 200 वर्षों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली थी। आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और आज स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम देश के शहीदों को

स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्होंने देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति थी उन सभी को याद करते हैं। उनको नमन करते हैं व श्रद्धांजलि देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि यहीं पर खत्म नहीं होती सच्ची श्रद्धांजलि तब है जब हम एक अच्छे नागरिक बने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। वहीं उन्होंने कहा कि हम आज के स्वतंत्रता दिवस की जो थीम है। जो हमारा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य है। पूरे विश्व में युवाओं की जनसंख्या भारत में सबसे अधिक है। और अगर हम इस युवा जनसंख्या को ऊर्जा में कन्वर्ट करते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश विकसित भारत बन जाएगा। इस दौरान समस्त अस्पताल प्रबंधन ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित रहा और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विनय विशाल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी रहे मौजूद