कोलकाता रेप व हत्याकांड में दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे चिकित्सक।
बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार कर उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस अपराध के लिए एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया था। छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। और देशभर के चिकित्सक इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सीबीआई के अधिकारियों ने पीड़ित महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया था और परिवार वालों से भी बातचीत की थी। तो इसी क्रम में आज झबरेड़ा के प्रज्ञा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक और संजीवनी मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार कर पूरे कस्बे में रैली निकाली। इस दौरान चिकित्सकों ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। वही उनका कहना है कि कुछ दरिंदों के द्वारा इस प्रकार के जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है और हम चाहते हैं कि उनको तुरंत फांसी हो ताकि दूसरे लोग भी उसका अनुसरण करें और ऐसी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन की विफलता है कि सारे सबूत वहां पर मिटा दिए गए वहां पर तोड़फोड़ की गई वहां पर मॉब्लीचिंग की गई। और वहां पानी डालकर सारे सबूत मिटाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा की हम पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हैं और आरोपियों को तुरंत फांसी दिए जाने की मांग करते हैं। और यदि ऐसा नहीं होता तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।