चमन लाल महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
श्री किरण चौधरी ,अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार उत्तराखंड ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र की नैतिकता को सीखना और अपनाना चाहिए और दुनिया में इस सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सद्भावना और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। मंत्री जी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली हेतु जीवन की शपथ (Life Pledge) भी दिलाई। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्राओं ने भूमिका निभाई जो इस प्रकार है रोहन बावरा -नेता प्रतिपक्ष
कामेश्वर धीमान -प्रधानमंत्री
संजना -गृहमंत्री
प्रियांशी चौहान -वित्तमंत्री
वर्षा चौधरी -रेलमंत्री
विवेक धीमान -क़ृषिमंत्री
अंशिका धीमान -महिला बाल विकास मंत्री
प्रिंस -शिक्षामंत्री
लक्ष्मी धीमान – भारी उद्योग मंत्री
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया युवा संसद कार्यक्रम स्वतंत्रता द्वारा एक पहल है जो युवाओं के लिए बोलने और देश के लिए परिवर्तन एजेंडे पर प्रभाव डालने के लिए एक मंच बनाता है। नीति निर्माताओं से मुकाबला करने और नई सोच की आवश्यकता को उजागर करने के लिए जो देश को आगे ले जाएगा। युवा संसद कार्यक्रम सर्वश्रेष्ठ वाद-विवादकर्ताओं और नीति निर्माताओं और राय-निर्माताओं के बीच एक बहस होगी। यह मंच युवाओं को संगठित तरीके से अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित करेगा। यह उज्ज्वल भविष्य के नेताओं के उभरने का भी अवसर देगा l युवाओं को उनकी वाक्पटुता, आलोचनात्मक सोच और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होने का अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा, यह योजना विद्यार्थियों को संसद की प्रक्रियाओं और पद्धतियों तथा चर्चा और वाद-विवाद की तकनीकों से भी परिचित कराती है और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व की गुणवत्ता और प्रभावी वक्तृत्व की कला और कौशल का विकास करती है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालयों के कुछ प्रतिभाशाली और सबसे मुखर छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के मामलों पर उत्साही बहस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय
अपने स्वागत भाषण में सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय ने विद्यार्थियों से संसदीय कार्यवाही की पद्धतियों और प्रक्रियाओं को सीखने और लोकप्रिय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. निशु कुमार ने युवा संसद कार्यक्रम युवाओं तक पहुंचने, उन्हें शिक्षित करने और सार्वजनिक नीति, युवा राजनीति तथा राजनीति, अर्थव्यवस्था और शासन में सुधारों के बारे में उन्हें जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता है। कार्यक्रम के अंत में
सहसंयोजक डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने युवा संसद प्रतियोगिता मैं आए हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं आए हुए आगुंतोंको का धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l