चमन लाल महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया l इस आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं सचिव अरुण हरित ने सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की l यह आयोजन नई शिक्षा नीति के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत सरकार ने जो शिक्षा नीति लागू की है वह छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अन्य छात्र-छात्राओं ने
प्रतिभाग किया एवं अपने पेरेंट्स के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों से अपनी बेहतर शिक्षा के लिए वार्तालाप किया तथा अपनी अनेकों समस्याओं का भी निदान किया l इस कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने प्रतिभाग किया तथा अपनी उपस्थिति दर्ज की अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मीरा चौरसिया ने सभी माता-पिता का फीडबैक भी लिया जिसमें सभी का उत्तर संतोषजनक रहा तथा उनके माता-पिता को महाविद्यालय की समय-समय पर होने वाली गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए भी आवाहन किया l तथा फीडबैक फॉर्म के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं की शिक्षा संबंधी महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से अवगत भी कराया गया l दूरदराज से आए हुए माता-पिता ने पेरेंट्स टीचर मीटिंग के इस कार्यक्रम की सराहना भी की तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने सभी अभिभावकों का अभिनंदन और स्वागत किया और बताया कि समय-समय पर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आप महाविद्यालय की शिक्षकों से संपर्क में रहिए और समय-समय पर महाविद्यालय का भ्रमण भी अवश्य किया करें l