खानपुर विधायक की ग्रामीणों को एक और नई सौगात।
(अश्वनी उपाध्याय) खानपुर विधायक उमेश कुमार और विनय विशाल अस्पताल की ओर से विधानसभा खानपुर के खादर क्षेत्र ग्राम खानपुर मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया
गया। विधायक उमेश कुमार के द्वारा खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक नई सौगात दी गई जिसमें इमरजेंसी और आईसीयू का अपने स्वयं के निजी खर्च से शुभारंभ किया गया। बता दे की खानपुर विधायक के द्वारा सीएससी खानपुर में एक्स-रे की सुविधा का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक उमेश कुमार की
अनुपस्थित में उनकी धर्म पत्नी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर हरिद्वार ए,सीएमओ अनिल वर्मा एवं विनय विशाल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर विशाल धांई भी उपस्थित रहे। वही समाज सेविका सोनिया शर्मा ने कहा कि विधायक जी का एक विजन था कि यहां की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। वहीं उन्होंने कहा कि यहां की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर और बड़े शहरों में जाना पड़ता था। और विधायक जी चाहते थे कि यहां की जनता को दूर न जाना पड़े इसलिए यहां पर 4 बेड का एक
आईसीयू भी बनाया गया है और अब स्थानीय लोगों को सभी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं यहीं पर उपलब्ध होगी। इस दौरान ए,सीएमओ अनिल वर्मा ने कहा कि माननीय विधायक जी की इच्छा थी के यहां के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। क्योंकि यह उत्तराखंड का दूर दराज और खादर क्षेत्र हैं। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं थी। तो उनकी इच्छा अनुरूप यहां पर आज यह मल्टी स्पेशलिटी कैंप भी लगाया गया है और विधायक जी के द्वारा अपने निजी खर्चे से 4 बेड का आईसीयू और एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध कराई गई है जिनका आज शुभारंभ किया गया है।