महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से लगाया गया निशुल्क कैंसर जांच शिविर।
(अश्वनी उपाध्याय )रुड़की के ग्राम खाताखेड़ी में आज कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी के सौजन्य से कैंसर जागरूकता अभियान एवं निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महंत
इंद्रेश अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ० अजीत कुमार तिवारी एवं महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्रांड एंबेसडर सुमित प्रजापति उपस्थित रहे। और उन्होंने ग्रामीणों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक किया और उनकी निशुल्क जांच भी की। वही कैंप में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के ग्रामीणों ने भी भाग लिया। बता दे की निशुल्क कैंसर जांच शिविर एवं कैंसर जागरूकता अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि कैंसिल ला इलाज बीमारी नहीं है। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक होने की
आवश्यकता है। वही कैंसर सर्जन डॉ अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि कैंसर की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है और इससे बचाव के लिए हम सबको जरूरी है कि हम लोग इसके प्रति जागरूक रहे। वहीं उन्होंने कहा कि कैंसर के नाम से ही लोग इतना डर जाते हैं कि वह बाहर आकर ट्रीटमेंट भी नहीं ले सकते। जिस वजह से जो पहले चरण की बीमारी है वह तीसरे चरण तक पहुंच जाती है। और इस बीमारी को हम पहले या दूसरे चरण में पकड़ सके और समय पर उसका इलाज कर सके इसलिए इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है ताकि लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो सके।