हिंदुस्तान न्यूज़ की मुहिम “हिमालय बचाओ अभियान” के अंतर्गत चमन लाल महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई l
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में हिंदुस्तान न्यूज़ की मुहिम ‘हिमालय बचाओ अभियान’ के तहत सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने इस मुहिम को पर्यावरण बचाओ के लिए बेहतर बताया और उनके इस कदम को सराहनीय बताया l विगत वर्षों में हिंदुस्तान न्यूज़ उत्तराखंड राज्यों के अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर इस मुहिम को बढ़ावा दे रहा है ताकि हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सके कहीं पर भी पॉलिथीन एवं अन्य प्रकार का कचरा बेवजह ना डालें इससे पर्यावरण को खतरा है और हिमालय की बढ़ती हुई इन समस्याओं को दूर करने के लिए अब हमें ठोस कदम उठाने पड़ेंगे l हिमालय हमारे देश का मस्तक है और इसके संरक्षण के लिए हम सब का दायित्व है l हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन प्रतिबंधित विषयों से अवगत कराया कि किस प्रकार हम पॉलिथीन या कोई प्लास्टिक की बोतल एक प्रकार की रीसायकल मशीन पर डाल सकते हैं और वहां से एक सिक्का आपको प्राप्त होगा जिससे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है l हिमालय को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है l किसी क्रम में उन्होंने बताया कि पर्यटक पहाड़ पर जाते वक्त पॉलीथिन प्लास्टिक बोतल अन्य कचरा वहीं डाल देते हैं जिससे पर्यावरण अत्यंत प्रदूषित हो रहा है और हिमालय का संरक्षण नहीं हो पा रहा है इसलिए हमें इसके बचाव के लिए कार्य करने पड़ेंगे l इस मौके पर हिंदुस्तान न्यूज़ की टीम एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l