सोशल मीडिया को छोड़ किताबों की दुनिया में आएं युवा : डॉ. आनंद भारद्वाज

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया चमन लाल महाविद्यालय का स्थापना दिवस।

लंढौरा (हरिद्वार)
चमन लाल महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज ने कहा कि नई पीढ़ी को सोशल मीडिया के प्रभाव से बाहर आकर किताबों की दुनिया में अपने भविष्य की राह ढूंढनी चाहिए। उन्होंने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा और सतत प्रयत्न से ही जीवन में उच्च स्तर की सफलता प्राप्त हो सकती है।


आज चमन लाल महाविद्यालय की स्थापना को 11 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान महाविद्यालय ने नैक से बी प्लस ग्रेड हासिल करने के साथ-साथ यूजीसी का स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा भी प्राप्त किया। बीते वर्षों में महाविद्यालय के 25 से अधिक छात्राओं ने यूजीसी नेट, उत्तराखंड सेट, गेट में सफलता हासिल की है और देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में शोधार्थी के रूप में पंजीकरण कराया। प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने महाविद्यालय की उपलब्धियां का विस्तृत विवरण दिया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गढ़वाल, कुमाऊँ आदि के नृत्य और गीत प्रस्तुत करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों में शिव कुमार, साक्षी, कामेश्वर वर्मा, अखिल कुमार, अंशिका, राखी,आर्यन, पुष्पा, डोली, निशा,अमन, हिना, विशाखा एवं गोल्डी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. श्वेता ने किया l
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.आनंद भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को अच्छे भविष्य के निर्माण तथा समाज का सुयोग्य नागरिक बनने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने ग्रीन हाउस इफेक्ट के विषय में भी बताया तथा बच्चों से मोबाइल ने उनका बचपन छीन लिया l कोरोना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि महिला शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा l इसी क्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा भी की
आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सचिव अरुण हरित का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास किसी भी प्रकार की समस्या लेकर जाए तो वह हर समस्या का हल ढूंढ लेते हैं l इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l