चमन लाल महाविद्यालय में रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराया : डॉ. गिरीश कपिल

लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं सचिव अरुण हरित ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग संबंधी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी l मुख्य अतिथि के रूप में चमन लाल लॉ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार कपिल उपस्थित रहे
डॉ. कपिल ने सभी छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग संबंधी कानून का विस्तार पूर्वक विवरण दिया तथा उसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया जैसे की प्रवेश निरस्त होना , जेल चले जाना डॉ. गिरीश ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता भी गूगल से डाउनलोड कर पढ़नी चाहिए l इस क्रम में डॉ. किरण शर्मा, वाणिज्य विभाग ने छात्राओं को बताया कि रैगिंग से हमारे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है जिससे मनुष्य अंदर से हिल जाता है l इससे निपटने के लिए सदैव अपनी हिचकिचाहट को खत्म करें और शिक्षकों से निसंकोच अपनी बात कहें l इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपिका सैनी ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग से दूर रहने की सलाह दी और छात्र-छात्राओं को अनुशासन संबंधी कुछ नियमों से भी अवगत कराया कि छात्र-छात्राएं सभी अपने शिक्षकों के संपर्क में रहे ताकि रैगिंग से होने वाले दुष्परिणामों से बचा जा सके l रैगिंग प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश हैं यदि कोई सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करता है तो उसे उनके कानून और धाराओं से गुजरना पड़ेगा l किसी भी प्रकार की इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित न होने की भी सलाह दी l अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने के लिए एवं महाविद्यालय की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए भी आवाहन किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अनीता शर्मा एवं डॉ. मीरा चौरसिया का विशेष योगदान रहा l इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी की उपस्थित रहे l