रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर के सौंदर्यकरण के लिए जहां शासकीय स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं,वहीं यहां के उद्यमी तथा लघु उद्योगों के स्वामी भी इस नगर के विकास और तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने रामपुर स्थित होटल राजमहल पर निर्मित स्विमिंग
पूल के उद्घाटन अवसर पर होटल स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि इस स्विमिंग पूल से बच्चों व युवाओं को तैराकी के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी प्राप्त होंगे।यह अपने आप में एक अद्भुत स्थल बन गया है और विशेष रूप से पूरे उत्तराखंड में ऐसा कोई स्विमिंग पूल नहीं है जो छठी मंजिल पर बनाया गया हो।गौरव गोयल ने कहा कि उन्होंने यह ऐसा कारनामा अंजाम दिया है,जिससे रुड़की के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा रुड़की के इतिहास में एक और विशेष स्थल का नाम अंकित होगा।इस अवसर पर रवि गर्ग,मेहरबान अली, मोहम्मद जहांगीर,व फरमान अली ने बताया कि यह स्विमिंग पूल क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं के लिए आकर्षण के केंद्र के साथ-साथ मनोरंजन का केंद्र भी रहेगा तथा यहां पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।इस अवसर पर सौरभ सिंघल,कुर्बान अली,अनंत कुमार,विशाल गुप्ता,रजनीश गुप्ता,विभोर अग्रवाल,अशोक गुप्ता एडवोकेट,अंकित गोयल,सुमित चौहान,अंकुर साहनी,नवीन अग्रवाल,विकास सिंघल,विपिन मित्तल,लक्की गुप्ता,मोनू गुप्ता,संदीप कुमार,शालिनी गोयल, सविता अग्रवाल,रेखा सिंघल आदि मौजूद रहे।