रुड़की।श्रीओम सेवा मंडल,रुड़की द्वारा नगर निगम प्रांगण में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर राधा अष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस पावन अवसर पर मुख्य यजमान निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,आदेश सैनी,पार्षद बेबी खन्ना और

सतीश सैनी ने सोलहवें महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया।मंडल के प्रमुख सदस्य गौरव सैनी,रोहन ग्रोवर,व्योम शर्मा,मोहित अरोरा,भरत पाटिल,कुँवर अग्रवाल,सन्नी सिंघल,आशीष धीमान,नीरज ठाकुर,संदीप वर्मा,गौरव वर्मा,दिनेश तायल,शशांक गोयल,दीपक कालरा, अर्पित गोयल और युवा टीम ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली।सांस्कृतिक

प्रस्तुतियों,भक्तिगीतों और धार्मिक अनुष्ठानों से सजी इस शाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया,बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और एकजुटता की भावना को भी मजबूत किया।संचालन वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने किया।अंत में संस्था की ओर से अतिथिगणों को पटका व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।