गांधी जयंती के अवसर पर कुंजा बहादुरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक
वीरों की भूमि पर शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उत्तराखंड में शहीदों की भूमि कुंजा बहादुरपुर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला के साथ पहुंचे, इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम इस वीरों की भूमि पर महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन न केवल उनकी याद में मनाया जाता है बल्कि यह हमें उनके विचारों और आदर्शों को पुनः आत्मसात करने का भी अवसर प्रदान करता है, उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन के माध्यम से हमें सिखाया कि कैसे सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ रमेश प्रख्याल निशंक ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन संघर्ष और समर्पण की कहानी है उन्होंने न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि उन्होंने विश्व को भी एक नई दिशा दिखाई उनके विचारों से लाखों लोग प्रेरित हुए और उनके द्वारा स्थापित सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि गांधी जी ने हमें समझाया है कि अहिंसा केवल एक क्रांतिकारी सिद्धांत नहीं बल्कि एक जीवन जीने का तरीका है, उनके सिद्धांत हमें प्रेरित करते है कि हम अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाए और अपने समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करें
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आज हम यहां शहीदों की भूमि पर खड़े हैं हमें याद रखना चाहिए कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई, उनका बलिदान हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे
इस अवसर पर राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे