रुड़की की शगुन बनी उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

(अश्वनी उपाध्याय )रुड़की की शगुन चौधरी को उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान चुना गया है आपको बता दें कि शगुन लगातार उत्तराखंड टीम के लिए खेल रही है उन्होंन हाल ही में हुई यूपीएल महिला क्रिकेट लीग में मसूरी की टीम की ओर से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था वह विजेता टीम की सदस्य रही उनके क्रिकेट कोच अवतार सिंह ने बताया कि शगुन चौधरी ने बीसीसीआई अंडर-19 टीम के पहले मैच में ही 57 गेंदो पर 82 रन बनाएं इसमें उनके 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे उन्होंने बताया कि जिस तरह से शगुन चौधरी का प्रदर्शन है उससे तय हो गया है कि वह भारतीय टीम के लिए खेलेगी शगुन चौधरी ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके गुरु माता-पिता वह उनके भाई का बहुत बड़ा योगदान है अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु गोयल व अकादमी के अकाउंटेंट उमेश कुमार समेत सभी जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी