रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी आरा मशीन संचालक ने एक निजी स्कूल के निदेशक और उसकी पत्नी और विदेश में रहने वाले पुत्र पर सवा 6 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर निवासी मतलूब ने गंग नहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बच्चे रामपुर चुंगी के पास स्थित दून पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। जिसके निर्देशक ज़हीर निवासी नेहरू नगर रुड़की है। तहरीर के माध्यम से बताया गया की एक जनवरी 2024 को स्कूल के निदेशक जहीर का पुत्र अब्दुल्ला उनके पास आया और कहा कि वह उनके साथ कारोबार करना चाहता है। और जिसमें वह स्वयं भी पैसे लगा देगा। उन्होंने इसके लिए मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने उसे अप्रैल में फिर अपने घर बुलाया। आरोप है कि जहीर उनकी पत्नी शबाना उर्फ शब्बो ने एक मोबाइल कंपनी और रियल स्टेट में पैसा लगाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने उनकी बातों में आकर उन्हें साढे तीन लाख रुपये कारोबार में लगाने के लिए दिए थे। जिसके बाद जहीर पक्ष ने बताया कि कुछ दिनो बाद ही 50 हज़ार की बचत के साथ बाकी रकम भी उन्हें वापस कर दी जाएगी। आरोप है कि उन्होंने झांसा देकर अलग-अलग समय पर उनसे करीब डेढ करोड रुपए नगद ले लिए। रकम लेने के बाद उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया। वही पीड़ित का कहना है कि उनके अलावा भी आरोपियों ने अन्य युवकों से कारोबार में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। वही पीड़ित का आरोप है की रकम वापस करने को कहने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तो इसी क्रम में गंग नहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने ज़हीर पत्नी शबाना उर्फ शब्बो और पुत्र अब्दुल्ला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।