भारतीय संस्कृति व संस्कार भाई बहन के अटूट विश्वास व आस्था प्यार सौहार्द के पर्व पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एड. व उनके समस्त भाइयों ने गतवर्षो की भांति इस बार भी मुस्लिम समुदाय की बहन नाज़नीन से भैया दूज का तिलक कराकर एक बार फिर हिंदू मुस्लिम प्यार व सौहार्द की एकता की मिसाल

कायम की भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने भैया दूज पर्व पर कहा कि हमसब को भारतीय संस्कृति व संस्कार प्रतीक त्यौहार को सर्वजन हिताय भाव शिरोधार्य रख मनाया जाना चाहिए और राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की भांति सर्वधर्म समभाव साथ हिंदू मुस्लिम को हिंदू संस्कृति भाव मे एक करते हुए राष्ट्र विकास में राष्ट्र की एकता व अखंडता को मज़बूती प्रदान करने में पूर्ण राष्ट्रदायित्व की पूर्ति करनी चाहिए और मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए हमसब भाई पिछले 25 वर्षों से मुस्लिम समुदाय की बहन नाजनीन से प्रत्येक रक्षा बंधन व भैया दूज पर पूर्ण स्नेह साथ हर्षोल्लास से मनाते हैं।