रुड़की नंद विहार में प्रॉपर्टी को लेकर मिली जान से मारने की धमकी, की
रुड़की। सुधीर सैनी द्वारा अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पर उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संपत्ति नंद विहार में है जिस पर बिट्टू चौधरी उर्फ वतन सिंह और उनके बीच इसी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जो की सिविल कोर्ट रुड़की में विचाराधीन है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी बिट्टू चौधरी द्वारा उन पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। कि वह उस प्रॉपर्टी को खाली कर दें जबकी सुधीर सैनी का कहना है की कोर्ट का जो भी निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा उसके बाद भी उन्हें व उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है, मैं उस समय किसी काम से बाहर गया हुआ था। बिट्टू चौधरी व कुछ अनजान लोगों ने उनकी संपत्ति पर आकर गाली गलौज व दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई जिसकी शिकायत सुधीर सैनी ने कोतवाली गंग नहर रुड़की में की है, और प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह उनके व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करें। जब इस विषय पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस विषय पर जांच चल रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।