🇮🇳 *26 जनवरी 2025* 🇮🇳
स्वामी विवेकानन्द विद्या भारती इंटर कॉलेज
लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, रूड़की
✨🌈आज विद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ व बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। 🌈✨
समारोह के शुरुआती अंश में, डायरेक्टर सर श्री राजकुमार उपाध्याय जी , प्रिंसीपल सर श्री समय सिंह सैनी जी व मुख्य अतिथि नरेंद्र आहूजा जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। 💫🇮🇳💫
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र आहूजा जी और डॉ हेमेंद्र गोयल जी उपस्थित रहे।
आयोजन में बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
Zainab (class 9) और Ayushi (class 7) ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Flag song– Soniya, Zainab, Aaradhya
सरस्वती वंदना– Anandita class 8
सौगंध मुझे इस मिट्टी की– Niharika, Preeti, Aradhya, Neha, Angel, Darashika -class 4
Desh rangila – Ananya, Divya, Kanika, Isha, Vanshika, Nitika, Mahima, Shristi, Mahi, Ruhi–class 3
ऐसा देश है मेरा– Nandini, Khushi class 8
जलवा– Vidhisha, Tanvi, Divya, Pratiksha, Pragya, Anika
🌈इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।🌈
इस कार्यक्रम में गीता सैनी, दिव्यांशी कटियार, अनीता शर्मा, सोनिया, सोनम यादव, सोनिया शर्मा,प्रियंका सैनी, सिमरन खुराना,रीना उपाध्याय, आस्था पाल, राखी चौहान, तनु धीमान, शालू सिंह, सीमा उपाध्याय, अंशुल सिंह, अंकिता सैनी, ऋतु सैनी , शिखा यादव , विमलेश शर्मा, मीनाक्षी सैनी, निखिल अभिनव, आलोक कुमार आदि की उपस्थिति रही। ✨🇮🇳