ओ३म
आज 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्य समाज नंद विहार रुड़की एवं शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच रुड़की के तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वटवृक्ष सुनहरा रोड रुड़की पर देश के लिए शहीद हुए बलिदानियों का श्रद्धांजलि यज्ञ आचार्य श्री निरंजन देव जी पुरोहित बीटी गंज आर्य समाज रुड़की एवं मास्टर सोमपाल सैनी जी मतलबपुर के ब्रह्मत्व में सम्पन्न हुआ। यज्ञ के यज्ञमान श्री कामेश सैनी जी एवं पुजा सैनी जी रहे।

कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन आर्य समाज नंद विहार रुड़की के प्रधान श्री हरपाल सिंह सैनी जी ने किया।

तत्पश्चात ध्वज फहराया जाना कार्यक्रम में पूर्व मेयर श्री गौरव गोयल जी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी श्री देशबंधु सैनी जी, श्री हरिकृष्ण सैनी, श्री राजीव जायसवाल जी, सुशील भारद्वाज जी, श्री सुखपाल कौशिक जी , चौधरी श्री राजेन्द्र सिंह जी,, श्रीमती अनीता जी, एडवोकेट नवीन जैन जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीटी गंज आर्य समाज से ममता जी ,दीपा जी, पुष्पेन्द्र आर्य जी, सुखवीर आर्य जी, एडवोकेट अनुज सैनी,नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच, रणवीर सिंह नीटू, श्री बिजेंद्र जी, श्री सोनु आर्य, आदि उपस्थित रहे।

You missed