चमन लाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने की नेट की परीक्षा में सफलता हासिल

लंढौरा, हरिद्वार। चमनलाल स्नातकोत्तर (ऑटोनॉमस) महाविद्यालय, लंढौरा के दो छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिनमें से एक छात्रा को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त हुई है। यूजीसी-नेट परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा है। प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, महाविद्यालय के इतिहास विभाग के शिवांक शर्मा ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त की है, जबकि योग विभाग के मनीष शर्मा ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर पीएच.डी. की पात्रता प्राप्त की है l शिवांक शर्मा इससे पहले भी दो बार नेट उत्तीर्ण कर चुके हैं। यूजीसी-नेट की पिछली परीक्षा में भी महाविद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। प्राचार्य महोदय ने बताया कि महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा PG उपाधियों के छात्राओं को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है l महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में महाविद्यालय के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जो महाविद्यालय में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में इन सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अरुण हरित ने इस बात पर जोर दिया कि स्नातकोत्तर उपाधि में अध्ययन कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-नेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाना चाहिए।