रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने पिरान कलियर स्थित दरगाह पहुंच साबिर पाक की मजार पर चादर पोशी की।साबिर पाक की मजार पर अकीकत के फूल तथा चादर पेश करते हुए चौधरी सुभाष नंबरदार ने देश-प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के साथ ही अमनो सलामती और शांति,सद्भाव की कामना की।उन्होंने कहा कि साबिर पाक की दरगाह सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है।यहां हर धर्म व जाति के लोग अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आते हैं तथा अपनी मुरादें पाते हैं।उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान का महीना प्रारंभ हो गया है।यह महीना सब्र और त्याग का महीना है।यह महीना सभी के जीवन में खुशियां लाए,इसी कामना को लेकर उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर तथा अकीदत के फूल पेश किये।इस दौरान प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी,निदेशक ब्रह्मानंद चौधरी,पत्रकार आसिफ खान,कोषाध्यक्ष संदीप पोहीवाल,जावेद अंसारी,नौशाद अली मुख्य रूप से मौजूद रहे।