(अश्वनी उपाध्याय ) बच्चों को यदि प्रेरित किया जाए तो उनके भीतर की प्रतिभा को सहज ही बाहर निकाला जा सकता है। प्रत्येक बच्चे ने अपने भीतर छिपे टैलेंट को इस तीन दिन के वियोना महोत्सव में अभिव्यक्त किया। एक साथ सैकड़ों बच्चों की प्रतिभा के अनेकों रंग इस महोत्सव में अनवरत दिखायी दिए। बच्चों की रचनात्मकता ने आज अतिथियों और अभिभावकों को

आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों के द्वारा परिकल्पित, निर्मित और और सज्जित प्रदर्शनी पार्ट 3 के तीसरे दिन मुख्य अतिथि रही रुड़की की महापौर श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई को खेल-खेल में सिखाया जा सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण है यह आयोजन जिसमें बच्चों ने प्रत्येक विषय को प्रोजेक्ट के

माध्यम से सरल ढंग से दर्शाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री ललित मोहन अग्रवाल ने बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का इसे उत्तम प्रयास बताया और सभी को बधाई दी। सैकड़ों अभिभावकों और बच्चों ने कार्यक्रम के 10 आयामों को उत्साह पूर्वक देखा और शिक्षा में नवाचार को समझा। Viyona 3 प्रदर्शनी और टैलेंट शो के 10 आयाम में अभिव्यक्ति का आयाम गीत, संगीत , भाषण और नृत्य के रूप में अनवरत चलता रहा। वंदे मातरम आयाम में बच्चे शहीदों की वेशभूषा में आए और उन्होंने दर्शकों की तालियां बटोरी। इस दौरान देशभक्ति के गीतों से पूरा वातावरण आप्लावित रहा। ज्ञान

विज्ञान की अवधारणाओं से पूरित आयाम प्रबोध को देखने के बाद दर्शकों ने विज्ञान को लर्निंग बाय डूइंग और प्रैक्टिकल ढंग से समझा। आयाम तूलिका में बच्चों ने लाइव चित्र बनाएं। उनकी बनाई पेंटिंग्स जीवंत थी । इसी प्रकार Viyona के सभी आयाम दर्शकों को अपनी ओर खींचते रहे । विशिष्ट अतिथियों में केतन भारद्वाज संयोजक उद्योग प्रकोष्ठ, राजकुमार सैनी कांग्रेस नेता, विपिन कुमार SBI प्रबंधक, किसलय सैनी कवि, विवेक कंबोज राजनीतिक विश्लेषक, नरेंद्र आहूजा थिएटर गुरु, जगपाल उपाध्याय, हरपाल सिंह, अभिषेक चंद्रा, रत्नाकर जी, सुशील रावत, सोमपाल सैनी, हर्ष गुप्ता हेलेक्स, शिव गुप्ता हेलेक्स, ध्रुव गुप्ता युवा नेता की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। विद्यालय के अध्यक्ष शिव नारायण उपाध्याय, डायरेक्टर राजकुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी, ने सभी का स्वागत किया ।
इस अवसर पर
सर्वश्री कांति देवी, नीलम रहेजा, गीता सैनी , दिव्यांशी कटियार, अनीता शर्मा, आलोक कुमार, मीनाक्षी सैनी, निखिल अभिनव, बिमलेश शर्मा, अंकिता सैनी, शिखा यादव, ऋतु सैनी, प्रियंका सैनी, सीमा उपाध्याय, शालू सिंह, सोनिया शर्मा, रीना उपाध्याय, तनु सिंह, राखी चौहान, सिमरन, सोनम यादव, सोनिया, अभिजीत राघव की उपस्थिति रही।