राशन डीलरों को मिलेगा अब लाभ?
खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने की पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
पांच राशन डीलरों को दी मशीन नरेंद्र शर्मा, दिनेश कश्यप, कुलदीप मोहन, खुशनसीब, रघुवीर आदि लोगों को ई -पास मशीनों का वितरण किया
राशन डीलरों को ₹180 प्रति कुंतल लाभांश मिलेगा
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने खाद्यान्न वितरण में घटतौली रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए हरिद्वार व उधम सिंह नगर के लिए ई -पास मशीनों से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत मगलौर से की है खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने दो लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण भी किया मशीनों को राशन डीलरों को उपलब्ध कराने की शुरुआत मंगलौर से की गई है उन्होंने बताया कि मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आएगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मधु सिंह खाद्य आयुक्त, हरिश्चंद्र सेमवाल राशन डीलर संघ के अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी आदि मौजूद रहे