11 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 2:00 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में महान समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती हर्षालस के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मशाला के अध्यक्ष श्री स्वामी सिंह सैनी ने की तथा प्रभावी

संचालन धर्मशाला के महासचिव एवं शिक्षक नेता श्री भोपाल सिंह सैनी जी ने की। इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर राज्यसभा सांसद श्री मेडिकल कल्पना सैनी राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री श्याम वीर सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद सांसद त्रिवेंद्रसिह रावत रुड़की के विधायक श्री प्रदीप बत्रा आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा तथा सभी उपस्ऊ सदस्यों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उन्हें अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किए गए। उसके बाद संचालन कर रहे श्री भोपाल सिंह सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के संबंध में विस्तृत जीवन परिचय सबको दिया और बताया कि उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध कितने कष्ट उठाकर संघर्ष किया तथा दलित, पिछड़ों एवं महिलाओं को शिक्षित करने के लिए जीवन भर कठिन परिश्रम किया । इस कार्य में उनकी धर्मपत्नी माता सावित्रीबाई फुले ने भी पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर उपस्थित साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज को उनके बताएं मार्ग पर चलकर धार्मिक आडंबरों एवं पाखंडों से दूर रहकर शिक्षा और वैज्ञानिक सोच को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने भी ज्योतिबा फुले के सामाजिक कार्यों को याद किया तथा बताया कि वर्तमान समय में भी उनके द्वारा चलाए गए कार्यों को देशभर में लागू किए जाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान व्यक्तित्व थे और उन्होंने इस बात के लिए सैनी समाज का धन्यवाद अदा किया कि उन्होंने उनके नाम पर सैनी धर्मशाला का निर्माण किया है और मैं आश्वासन देता हूं कि धर्मशाला के निर्माण में या किसी भी कार्य में जब भी उनकी आवश्यकता होगी तो वह सदैव तत्पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में हरिद्वार के सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ज्योतिबा फुले को महान समाज सेवी बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । राज्य मंत्री श्री श्याम वीर सैनी ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा बताया कि समाज को शिक्षित, उन्नत एवं वैज्ञानिक रूप से प्रबुद्ध बनाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकेगा ।इस अवसर पर श्री नवीन शरण निश्चल, श्री मुल्की राज सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, जेपी सूर्य, राकेश सैनी ,सुरेश चंद सैनी, मेनपाल सिंह, करणपाल सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये ।इस कार्यक्रम में समाज के निम्नलिखित व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही सर्वश्री डॉ जयपाल सिंह, पवन सिंह, सोमपाल सिंह, कुंवर पाल सिंह तोमर, विकास त्यागी,गजे सिंह, जयचंद आर्य आदि। कार्यक्रम के अंत में सभा के अध्यक्ष श्री समय सिंह सैनी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद अदा किया और बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बनी यह धर्मशाला निरंतर प्रगति कर रही है तथा समाज के सहयोग से आगे भी है प्रगति करती रहेगी। उन्होंने ज्योतिबा फुले को एक महान समाज सेवी बताते हुए उन्हें शिक्षा का दीपक जलाने वाला एक कीर्ति स्तंभ बताया।