रुड़की। सलेमपुर स्थित भूमिया खेड़ा कॉलोनी में यजमान आशीष शर्मा के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज विधिवत समापन हो गया। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक महाराज ओम जी वैदिक द्वारा किया गया, जिन्होंने सात दिनों तक श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म और भक्ति से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों से भावविभोर कर दिया।कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मोहल्ले व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु उपस्थित हो रहे थे। सातवें और अंतिम दिन कथा समापन के उपरांत भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।समापन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, राजनेता और धर्मप्रेमी नागरिक मौजूद रहे। सभी ने महाराज ओम जी वैदिक के दिव्य वचनों और भागवत अमृत का लाभ लेकर यजमान परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर यजमान आशीष शर्मा ने सभी भक्तों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कथा आयोजन न सिर्फ धार्मिक रूप से लाभकारी रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का संचार भी हुआ।