- राज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में गणेशपुर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई ट्रस्ट के अध्यक्ष करमदीप सिंह खोखर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अब वृक्षारोपण का कार्यक्रम दोबारा से शुरू किया जाएगा जहां भी खाली जगह शहर में या शहर से बाहर मिलती है वहां वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा अमित सहदेव ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर विभिन्न तरह के
सामाजिक कार्य करता रहता है लेकिन ट्रस्ट द्वारा जो यह वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया गया है यह वाक्य ही आने वाले समय की और फिलहाल की हमारी जरूरत है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय वर्मा ,मोहन सिंह रावत, मनजीत सिंह खोखर, विकास वालिया ( विकी )जसमीत सिंह, वैभव खोखर ,अश्वनी ठकराल ,मोहम्मद मुकर्रम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद असलम शाहिद बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे