(अश्वनी उपाध्याय) हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही करीब 90 बीघा में चार कालोनियां पर बुलडोजर चलाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लावा रोड भगवानपुर में लगभग 10 से 15 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया इसके बाद ईदगाह के पास चुड़ियाला रोड लगभग 35 बीघा कॉलोनी आर आई से आगे सिसौना मार्ग भगवानपुर में 30 बीघा कॉलोनी पुलस्तय होटल के पीछे सिसौना भगवानपुर में लगभग 12 बीघा कॉलोनी को ध्वस्त किया गया अनधिकृत कॉलोनी स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था इसके बाद यह कार्रवाई की गई आपको बता दे की समय-समय पर हरिद्वार -रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा अनधिकृत कॉलोनी पर बुलडोजर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाती है और अनधिकृत कॉलोनी स्वामियों को नोटिस भी जारी किए जाते हैं