रुड़की शहर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
रुड़की: रुड़की शहर में जगह जगह गुरु पूर्णिमा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान अपने गुरुओं की वंदना करने ओर उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों/शिष्यों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
वहीं अग्रवाल धर्मशाला में दुख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हजारों शिष्यों/भक्तों ने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया और उन्हें उपहार स्वरूप भेंट भी प्रदान की।
वही मां ज्वालाजी के उपासक गुरु अनिल सचदेवा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व शिष्य ओर गुरु के बीच प्रेम को प्रकट करने का अवसर देता है।
इस दिन शिष्य गुरु को अपनी पसंद की भेंट प्रदान करते है, जिसे गुरु सहर्ष स्वीकार कर अपने शिष्य को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान करते है।
बाइट: डेरा अध्यक्ष (अनिल सचदेवा जी)
बाइट: गुरुमाता
