आस्था सेवा संघ व संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

आस्था सेवा संघ व संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनुभवी दंत चिकित्सक, (डॉ वत्सल गुप्ता) जनरल फिज़ीशियन (डॉ श्रेय गुलाटी) एवं आंखों की जांच ( आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल ) एवम् प्राथमिक दवाओं का वितरण किया गया ।

विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवा व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।
आस्था से सेवा, सेवा से समाज” — यही हमारा उद्देश्य है। इस संघ की स्थापना हमने एक ही सोच के साथ की है — कि हम मिलकर जरूरतमंदों की मदद करें, नि:स्वार्थ भाव से सेवा करें, और समाज को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएँ।

आज का यह आयोजन (जैसे कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर) इसी सेवा भावना का एक छोटा-सा प्रयास है। हमारा लक्ष्य न केवल इलाज करना है, बल्कि हर इंसान में भरोसा और मुस्कान लौटाना है।

मैं सभी सहयोगियों, डॉक्टरों, और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस सेवा यज्ञ में साथ हैं। साथ ही, मैं समाज के हर नागरिक से अपील करता हूँ कि वे इस सेवा पथ में हमारे साथ चलें — क्योंकि जब सेवा मिलकर होती है, तभी समाज सचमुच सशक्त बनता है।

जय हिंद! जय सेवा!

संयोजक:
नंदकिशोर गुप्ता।
(अध्यक्ष, आस्था सेवा संघ )
व जितेंद्र अग्रवाल
(अध्यक्ष संकट मोचन हनुमान मंदिर)